Sunday, May 28, 2023
24.6 C
Calgary
Advertisementspot_img

11 वजहें बेटियां हमेशा पापा का पहला प्यार क्यों रहेंगी!

Share:

Advertisementspot_img

बेटिओं का अपने पापा के साथ एक ख़ास रिश्ता होता है – एक ऐसा बंधन जिसे बयां कर पाना शायद ही मुम्किन हो। इस रिश्ते को लेकर ना जाने कितनी फिल्में भी बन चुकी हैं – चाहे वो अपने बॉलिवुड में हों या फिर हॉलीवुड में।

फादर ऑफ द ब्राईड और उसकी सीक्वेल मेरी पसंदीदा हैं। ये आप सभी लाडली बेटिओं के लाडले पापाओं को समर्पित है… पापा, खास कर आपके लिए!

1. आपकी प्यारी सी बार्बी डॉल अब हॉट बेब हो गई है!

dad56

2. डैड… आप इस चिड़चिड़ी औरत को इतने सालों से कैसे झेलते आए हैं।

Dad2

3. पापा… मेरी पॉकेट मनी में इज़ाफे की ज़रूरत है।

dad4

4. मैं भी छोटी-छोटी ड्रैसिज़ पहनना चाहती हूं, आपको नीचा दिखाने के लिए नहीं बल्कि सबसे सुंदर दिखने के लिए।

dad-dress

5. मैं बैंक जाकर अपना चैक जमा करवा सकती हूं।

Dad bank

6. मेरा पति बिल्कुल मेरे पापा की ही तरह होना चाहिए।

dad sonam

7. मुझे मम्मा के सैंडल बेहद पसंद है, लेकिन कभी-कभी मैं आपके जूते भी पहनना चाहती हूं।

dad-father

8. मुझे उन जले हुए परांठों का स्वाद बिल्कुल पसंद नहीं है, लेकिन वो बेस्ट हैं।

food

9. मैं उस वक्त आपसे बेहद नफरत करती हूं जब आप मॉम पर चिल्लाते हैं, ये जानते हुए भी कि आप सही हो।

dad-mom

10. मुझे इस लड़के से प्यार है, लेकिन मैं आपको नहीं छोड़ना चाहती।

dady
Source: Giphy

11. मुझे बेशक मेरा जीवन साथी मिल गया हो, लेकिन आप ही मेरा पहला प्यार रहेंगे…

dad67

Richa Sharma
Richa Sharmahttps://khurki.net
For Khurki, I am providing sarcasm, which is the only free service I offer. Rest, I'm still digging the earth to get as grounded as possible...Soul to Sole....

Subscribe to our magazine

━ more like this

21 साल बाद भी बरकरार है अंदाज़ अपना अपना

मैं तो कहता हूं आप पुरुष ही नहीं, महापुरुष हैं... महापुरुष

सावधान! आयलाईनर से जा सकती है आपकी नज़र…

पेंसिल आयलाईनर के कण आपकी दृष्टि को हानि पहुंचा सकते हैं।

OMG! ब्रिटेन के छह राजा होमोसेक्सुअल थे!!!!

चौंकने के लिए फिर तैयार हो जाईए...
Advertisementspot_img
Advertisementspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here