Home Hindi Blogs सेल फ़ोन्स ने छीन लिए हमारी ज़िंदगी से यह दस सुनहरे लम्हे

सेल फ़ोन्स ने छीन लिए हमारी ज़िंदगी से यह दस सुनहरे लम्हे

0

ये कहना ग़लत नहीं होगा कि सेल फ़ोन्स ने हमारी ज़िंदगी पर कब्ज़ा सा कर लिया है। इन्होने न सिर्फ हमारी आम ज़िंदगियों से बहुत सारे खास लम्हे चुरा लिए हैं, बल्कि उन्हें बरबाद कर दिया है।

इन गतिशील यंत्रों के आने से पहले भी हमारी एक ख़ूबसूरत सी ज़िंदगी थी जो शायद हम चाह के भी वापिस नहीं ला पाएंगे।

हम रोज़ इस दलदल में धसते जा रहे हैं और एक नया सा डर बैठ गया है हमारे दिल ओर दिमाग़ में जिसे हम ने नाम दिया है अकेलापन…आज के दौर में हर कोई फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर है ताकि उसे सबकी जानकारी मिलती रहे और दुनिया की खबर रहे… पर सोचा जाए तो क्या महज़ इसी लायक रह गई है हमारी ज़िंदगी? या इन सब से आगे सोचना ही छोड़ दिया है हम ने..!!

इन चित्रों दुआरा हम आपको दिखाते हैं कि मोबाइल फ़ोन आने से पहले जीवन कैसा होता था:

1. दोस्तों से मिलना एक मंज़र होता था ना कि सिर्फ एक दिखावा…

सेल फ़ोन्स

2. बस स्टैंड पर खड़े हो कर बस की प्रतीक्षा करना

3. नंबरों का रटा मारना

4. चौबीस घंटे की लत

5. कॉल करने पर यदि कोई फ़ोन न उठाए

6. सबको बताना ज़रूरी है कि आपने क्या खाया है?

7. बच्चे स्क्रीन पर बहुत देर तक आँखें टिकाए रहते हैं

8. अपने बिस्तर को सोने के लिए ही रखिये

9. पहले ख़बरों का मतलब चाय और अख़बार होता था पर अब सब कुछ ऑनलाइन हो गया है

10. अगर स्मार्ट फ़ोन ना होता तो मेरी ज़िंदगी क्या होती?

अब सही मायनो में समझ आता है यह वाक्य कि जीवन तब बहतर था जब एपल और ब्लैकबेरी सिर्फ फलों के नाम होते थे….ओह..!! मेरे फ़ोन की बैटरी गई…. कोई चार्जर लाना जल्दी…..अरे जल्दी!!!!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version