Home Hindi Blogs स्मार्टफोन्स आपकी सेक्स लाईफ खत्म कर रहे हैं?

स्मार्टफोन्स आपकी सेक्स लाईफ खत्म कर रहे हैं?

0

कुछ याद है कि कब आपने पिछली बार अपने साथी के साथ रज़ाई के अंदर शरारत की थी? नहीं… तो इसका मुजरिम आपकी जेब में है। एक नया शोध सेक्स लाईफ में आई गिरावट के लिए स्मार्टफोन्स को दोषी ठहरा रहा है।

स्मार्टफोन्स आपकी सेक्स लाईफ खत्म कर रहे हैं…

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डेविड स्पीगेलहॉल्टर की नई किताब, सेक्स बाय नंबर्स, दावा करती है कि इन दिनों एक आम ब्रिटश जोड़ा एक महीने में औसतन महज़ तीन बार ही सेक्स करता है।

साल 2000 में भी इसी तरह का शोध किया था जिसमें ये आंकड़ा महीने में चार बार था। इससे पहले साल 1990 में ये आंकड़ा महीने में 5 बार था। प्रोफेसर स्पीगेलहॉल्टर कहते हैं कि इसके लिए एक खास कारण बताना तो मुश्किल है लेकिन एक अंदेशा ये भी है कि काम निजी जीवन में दखल दे रहा है और ये मोबाइल क्रांति की वजह से मुम्किन हो पाया है।

वो कहते हैं, “लोग हर वक्त अपनी मेल्स चेक करते रहते हैं, आपके वास वो शांत, खाली समय नहीं है जो कभी हुआ करता था”।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version